Iran Israel War News Live: 'हमला नहीं रुका तो तबाह हो जाएगा तेहरान', इजरायल की ईरान को चेतावनी
शुक्रवार (13 जून, 2025) की रात ईरान ने तेल अवीव के आसपास कम से कम सात जगहों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. यह हमला इजरायल की उन जबरदस्त हवाई हमलों के बाद हुआ है, जिनमें तेहरान के सैन्य नेटवर्क और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया था. ईरान ने बताया कि इन हमलों में अब तक 78 लोगों की मौत और 329 घायल हुए हैं. वहीं, इजरायल ने लगभग 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. राजधानी तेहरान में लगातार धमाकों की आवाजें सुनी गईं और पासटौर इलाके में एयर डिफेंस सिस्टम लगातार सक्रिय रहा. तेल अवीव में मिसाइल हमलों के बाद इमारतों और गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है. तीन अस्पतालों में 20 घायल भर्ती किए गए, वहीं फायर विभाग ने मलबे में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला. एक 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और एक व्यक्ति के चेहरे पर शर्रापनेल के टुकड़े लगे हैं. कुल 34 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए. जेरूसलम में भी मिसाइलें नजर आईं और धमाके हुए. इजरायली टीवी ने जलती हुई गाड़ियों और क्षतिग्रस्त इमारतों के दृश्य दिखाए. यूएन परमाणु एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रोसी ने सुरक्षा प...