Posts

Iran Israel War News Live: 'हमला नहीं रुका तो तबाह हो जाएगा तेहरान', इजरायल की ईरान को चेतावनी

  शुक्रवार (13 जून, 2025) की रात ईरान ने तेल अवीव के आसपास कम से कम सात जगहों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. यह हमला इजरायल की उन जबरदस्त हवाई हमलों के बाद हुआ है, जिनमें तेहरान के सैन्य नेटवर्क और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया था. ईरान ने बताया कि इन हमलों में अब तक 78 लोगों की मौत और 329 घायल हुए हैं. वहीं, इजरायल ने लगभग 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. राजधानी तेहरान में लगातार धमाकों की आवाजें सुनी गईं और पासटौर इलाके में एयर डिफेंस सिस्टम लगातार सक्रिय रहा. तेल अवीव में मिसाइल हमलों के बाद इमारतों और गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है. तीन अस्पतालों में 20 घायल भर्ती किए गए, वहीं फायर विभाग ने मलबे में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला. एक 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और एक व्यक्ति के चेहरे पर शर्रापनेल के टुकड़े लगे हैं. कुल 34 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए. जेरूसलम में भी मिसाइलें नजर आईं और धमाके हुए. इजरायली टीवी ने जलती हुई गाड़ियों और क्षतिग्रस्त इमारतों के दृश्य दिखाए. यूएन परमाणु एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रोसी ने सुरक्षा प...

अहमदाबाद प्लेन क्रैश कैसे हुआ? सामने आई वजह, सरकार ने जांच के लिए दी 3 महीने की डेडलाइन

Image
  Air India Plane Crash: सिन्हा ने यह भी बताया कि हादसे से पहले यह विमान पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद सेक्टर की उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर चुका था और उसमें कोई तकनीकी दिक्कत सामने नहीं आई थी. Air India Plane Crash:  12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मंत्रालय ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद केवल 650 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंच पाई थी, जिसके बाद विमान ने तेजी से ऊंचाई खोना शुरू कर दिया. टेकऑफ के एक मिनट बाद गिरा विमान, पायलट ने किया था 'मे डे' कॉल नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि विमान ने उड़ान भरने के बाद केवल 650 फीट की ऊंचाई हासिल की थी. इसके तुरंत बाद विमान ने ऊंचाई खोनी शुरू कर दी और पायलट ने दोपहर 1:39 बजे ATC को 'मे डे' कॉल भेजी. एक मिनट के अंदर ही विमान मेघानीनगर स्थित मेडिकल हॉस्टल परिसर पर गिर गया. हादसे से पहले नहीं थी कोई तकनीकी दिक्कत समीर सिन्हा ने यह भी बताया कि हादसे से पहले विमान ने पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद का सफर बिना कि...